महाविद्यालय मे प्रवेश प्राप्त करने वाली वे छात्राएं जो इन प्रशिक्षणों को प्राप्त करने मे रूचि रखती है उन्हें इसको सुविधा प्रदान की जाती है इसके लिए भारतीय शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान के सक्षम अधिकारी से सम्पर्क कर नामांकन अवश्य करा लें।


महाविद्यालय मे स्नातक स्तर पर प्रवेशित सभी छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है। अतः उन्हें चाहिए कि प्रवेश उपरान्त निर्दिष्ट सक्षम अधिकारी से सम्पर्क कर कम्प्यूटर शिक्षा हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

सी0सीसी0 कोर्स भी यहाँ कराया जाता है।


महाविद्यालय मे समृद्वशाली पुस्तकालय एंव वाचनालय उपलब्ध है, नामांकित प्रत्येक छात्राओं को महाविद्यालय के पुस्तकालय से न्यूनतम दो पुस्तकें निर्गत की जाती है। उपलब्धता होनें पर अतिरिक्त पुस्तक प्राचार्य की अनुमति से निर्गत किया जा सकता हैं।


महाविद्यालय मे स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष धु्रव नारायण शिक्षा रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। साथ ही शुल्क अवमुक्ति हेतु सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को वरियता क्रम वरियता क्रम मे रखा जाता है। शिक्षणोत्तर कार्यक्रमों यथा- राष्ट्री सेवा योजना, सकाउटिंग, खेल -कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है।


प्रयोगिक विषय के रूप मे गृह विज्ञान विषय लेने वाली छात्राओं को वर्ष भर होने वाले प्रायोगिक कार्य में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना आवश्यक है। प्रायोगिक कार्य हेतु निर्धारित गणवेश में आना अनिवार्य है।




महाविद्यालय प्रतिवर्ष वार्षिक पंत्रिका का सम्पादन करता है। अतः साहित्यिक अभिरूचि वाली छात्राओं को चाहिए कि वे अपने लेख, कहानी, निबंध, हास्य-व्यंग्य, कविता आदि को सम्पादक - मण्डल से सम्पर्क कर जमा कर दें, ताकी उनकें लेख के प्रकाशन पर विचार किया जा सकें।




महाविद्यालय की छात्राएं न केवल शैक्षणिक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती अपितु समाज सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।

राष्ट्रगौरव का अध्ययन करने वाली प्रत्येक छात्रा को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित राष्ट्रगौरव शुल्क जमा करना अनिवार्य है।




स्नातक:- महाविद्यालय मे स्नातक स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत हिन्दी, संस्कृत, समातशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास एंव गृहविज्ञान सहित कुल 07 विषयों में से अभ्यर्थियों को विषय संयुक्तियों के आधार पर किन्हीं तीन विषय का चयन करना अनिवार्य है।




टीचिंग एजुकेशन




1. महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस) की इकाईयां प्राप्त है तथा इसमें प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को आगामी कक्षाओ यथा परास्नातक/एल.एल.बी./बी.एड. एव ंबी.टी.सी. आदि में प्रवेश लेने पर वेटेज (अधिभार) प्राप्त होता हैं।

2. विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष अन्तरमहाविद्यालयीय /अन्तरविश्वविद्यालयीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उक्त प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग लेने हेतु छात्राओं को भी आगामी कक्षाओं में प्रवेश प्राप्ति में सहयोग मिलता है। अतः छात्राओं को चाहिए कि वे महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी से सम्पर्क कर उक्त प्रतियोगिताओं मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर लें।

नोट- एन.सी.सी. की यूनिट प्राप्ति प्रक्रिया के तहत हैं। आशा है कि जल्द ही महाविद्यालय की छात्राएं उससे लाभान्वित हों।